अजिंक्य रहाणे ने राहुल द्रविड़ को दी जन्मदिन की खास बधाई

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे है।

By Raj Kumar - 11 Jan, 2020

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में शुमार राहुल शरद द्रविड़, आज कईयों की प्रेरणा है। द्रविड़ टीम में काम करने वाले व्यक्ति थी, जो हमेशा टीम की जरुरत पर सबसे आगे खड़े रहते थे। द्रविड़ ने जरुरत पड़ने पर टीम के लिए विकेटकीपर से लेकर ओपनर तक की भूमिका निभाई है।

शनिवार को अपने 47 वें जन्मदिन पर राहुल द्रविड़ को पूरी क्रिकेट बिरादरी की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी एक ट्वीट के जरिये द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उन्हें अपनी प्रेरणा भी बताया।

"मेरी प्रेरणा... जिनकी ओर मैंने हमेशा देखा है... मेरा अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू उनके साथ हुआ... मेरे रोल मॉडल और मार्गदर्शक... वह व्यक्ति, जिस पर में सबसे ज्यादा विश्वास करता हूँ। राहुल भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!" रहाणे ने अपने ट्वीट में लिखा।

द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए अपना पर्दार्पण 1996 में किया था जिसके बाद उन्होने 16 साल भारत के लिए क्रिकेट खेला। अपने इस करियर के दौरान वह भारत के सबसे सफल कप्तानो में से एक बने और दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हुए जिनके नाम वनडे और टेस्ट, दोनों में 10000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज है।

By Raj Kumar - 11 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE