गौतम गंभीर ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद पुलिस को लेकर दिया बड़ा बयान

By Raj Kumar - 07 Dec, 2019

शुक्रवार 6 दिसंबर को हैदराबाद में दिशा हत्या और मर्डर केस के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया जब उन्होंने भागने और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर को पुलिस आरोपियों को उसी हाईवे के पास घटना स्थल पर लेकर पहुंची थी, ताकि केस के बारे में और भी जानकारी हासिल की जा सके, जहाँ से इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की।

इस एनकाउंटर के बाद जहाँ अधिकतर जनता काफी खुश नजर आ रही है तो कुछ इस चीज को लेकर सवाल भी उठा रहे है की ये सब पहले से प्लान किया गया था।

बीजेपी एमपी और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए पुलिस का समर्थन किया है। उन्होंने देश भर में बलात्कारों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का आह्वान किया और इस एनकाउंटर पर पुलिस को अपना समर्थन दिखाया। "अगर वो भागने की कोशिश कर रहे थे, तो में पुलिस के साथ खड़ा हूँ," गंभीर ने घटना के बाद कहा। उन्होंने न्यायिक प्रणाली के सुधार की भी मांग की।

इस घटना पर उन्होंने एक ट्वीट भी किया और लिखा, "आरोपी दया के पात्र नहीं है। में हर नागरिक से इसका समर्थन करने और और दया याचिकाओं की समीक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह करता हूं। एक बार मौत की सजा सुनाए जाने के बाद, बलात्कारियों को तुरंत और बिना किसी देरी के फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए।"

गौतम गंभीर के साथ ही कई अन्य क्रिकेट दिग्गजों ने भी इस घटना पर अपना रोष प्रकट किया था और जल्द से जल्द दोषियों को सजा देने की मांग की थी।

By Raj Kumar - 07 Dec, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE