कतर टी-10 लीग में खेलते नजर आ सकते है युवराज सिंह, मोहम्मद हफीज और एंजेलो मैथ्यूज जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर

By Raj Kumar - 28 Nov, 2019

क्रिकेट में टी-10 प्रारूप ने पिछले कुछ समय में फैंस का ध्यान काफी ज्यादा अपनी और खींचा है। एक तेज-तर्रार गेम जो सिर्फ 120 मिनट में समाप्त हो जाता है, काफी ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है।

अबू धाबी टी-10 लीग के दो सफल संस्करण इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं और ऐसे में कतर क्रिकेट एसोसिएशन (क्यूसीए) भी अपनी टी-10 लीग का आयोजन करना चाहती है। अगर सब कुछ योजनाओं के अनुसार होता है, तो टूर्नामेंट का उद्घाटन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हो जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के भी कतर टी-10 लीग में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में रिटायर हुए भारतीय सुपरस्टार युवराज सिंह को टूर्नामेंट में मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, एंजेलो मैथ्यूज जैसे कई लोगों के साथ आने की संभावना है।

अब तक, कुल 73 खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमे 17 क़तर के खिलाड़ी और 24 एसोसिएटेड देशों के खिलाड़ी शामिल है। अगले दो-तीन दिनों में खिलाड़ी ड्राफ्ट कार्यक्रम भी हो सकता है।

स्टार खिलाड़ियों से सजी कतर टी-10 लीग को अगर आगे बढ़ाया जाता है, तो इसमें कुल 6 टीमें फाइनल की जीत के लिए लड़ेंगी। पर्ल ग्लैडिएटर्स, फ्लाइंग ओरीक्स, डेजर्ट राइडर्स, स्विफ्ट गैलोपर्स, फाल्कन हंटर और हीट स्टॉर्मर्स ऐसी टीमें हैं जो प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनना चाहेंगी।

ये छह टीमें लीग चरण में भिड़ेंगी जिनमे से सिर्फ 4 ही सेमीफाइनल मुकाबलों तक पहुंचेंगी। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा और तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ भी पहले दिन में होना है। क्यूसीए ने संबंधित दिनों में एक उद्घाटन और समापन समारोह का आयोजन किया है ताकि इसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहतर बनाया जा सके।

By Raj Kumar - 28 Nov, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE