पुजारा, राहुल और जडेजा पहली बार नाडा को देंगे डोप सैंपल

By Raj Kumar - 14 Sep, 2019

राष्ट्रिय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहली बार पंजीकृत परिक्षण पूल की घोषणा की है जिसमे महिला और पुरुष, दोनों टीमों के कई बड़े नाम शामिल है| सुची में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा के साथ महिला टीम से स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के शामिल होने की संभावना है|

ये खिलाड़ी पहला समूह होंगे जो नाडा के साथ अपने पते ठिकाने के बारे में अपनी जानकारी साझा करेंगे| इसी बारे में खिलाड़ियों को जागरूक करने के लिए नाडा द्वारा इसी माह अपने हेडक्वार्टर में एक वर्कशॉप में करवाई जायेगी|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये खिलाड़ी अगले तीन महीने तक रोजाना नाडा को 1 घंटे का समय देंगे जिस दौरान इनके सैंपल लिए जायेंगे| नाडा इन सभी खिलाड़ियों को सिर्फ अपने पंजीकृत परिक्षण पूल पर ही टेस्ट करेगा| आईसीसी का अपना अलग स्थान है जहाँ वो इन खिलाड़ियों को जांच करते है और इसमें इन पांचो खिलाड़ियों को नाम शामिल नहीं है|

नाडा द्वारा भारतीय क्रिकेटरों के सैंपल पहली बार दुलीप ट्रॉफी के फाइनल के दौरान लिए गए थे जो इंडिया रेड और ग्रीन की टीमों के बीच 4-7 सितम्बर को बैंगलोर में खेला गया था| इस मैच में करुण नायर, ईशान किशन और जयदेव उनादकट जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे|

बीसीसीआई के नाडा के अंतर्गत आने के फैसले के बाद ये पहली बार था जब इनके द्वारा सैंपल लिए गए थे| इस दौरान दोनों टीमों में से किसी भी 4 खिलाड़ियों के सैंपल लिए जाने थे|

By Raj Kumar - 14 Sep, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE