उनके पाठ आज भी मेरा मार्गदर्शन कर रहे है, शिक्षक दिवस पर सचिन तेंदुलकर ने कोच रमाकांत आचरेकर को किया याद

By Raj Kumar - 05 Sep, 2019

सचिन तेंदुलकर ने शिक्षक दिवस पर पुरानी यादों को खोजा और स्वर्गीय कोच रमाकांत आचरेकर द्वारा उन्हें दिए गए जीवन पाठों को याद किया। क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन  ने कहा कि उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर ने उन्हें सिखाया कि क्रिकेट के मैदान और जीवन में दोनों को "सीधे" कैसे खेलना है।

"शिक्षक न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि मूल्य भी प्रदान करते हैं। आचरेकर सर ने मुझे मैदान पर और जीवन में सीधे खेलना सिखाया। मैं अपने जीवन में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा। उनके पाठ आज भी मेरा मार्गदर्शन करते हैं," सचिन ने गुरूवार को अपने ट्वीट में कहा|

भारत में 5 सितम्बर को सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है| इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी आज ही है और उन्ही की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है|

By Raj Kumar - 05 Sep, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE