वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए सर्रे के खिलाफ दीप्ति शर्मा का आलराउंड प्रदर्शन

By Raj Kumar - 22 Aug, 2019

बुधवार को स्मृति मंधाना के डक आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा शानदार आलराउंड प्रदर्शन ने वेस्टर्न स्टॉर्म को सर्रे के खिलाफ किया सुपर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दिलाई|

दीप्ति ने सिर्फ 26 गेंदों में 32 रनों की पारी और वेस्टर्न स्टॉर्म का स्कोर 159-8 पहुंचाया| इसके बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके और सर्रे को सिर्फ 155-8 के स्कोर पर रोक दिया और टीम को 4 रनों से जीत दिलाई| सारा  टेलर की 54 गेंदों में 73 रनों की पारी भी उन्हें जीत नहीं दिला सकी, हालाँकि उन्हें मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया|

मैच में सर्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और ये उनके लिए सही साबित हुआ क्योकि मंधाना दूसरे ही ओवर में डक आउट हो गयी, हालाँकि रेचल प्रीस्ट ने मात्र 16 गेंदों में 44 रन जड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी| प्रीस्ट पांचवे ओवर में 48 के स्कोर पर आउट हो गयी जिसके बाद रन रेट कुछ कम भी हुई|

इसके बाद दीप्ति शर्मा जब दसवें ओवर में बल्लेबाजी करने आई तो टीम का स्कोर 88-4 था, दीप्ति ने पांचवे विकेट के लिए सोफी लफ़ के साथ मिलकर 65 रन जोड़े| दोनों ही सर्रे स्टार्स की कप्तान नैतेली सीवर के हाथों आउट हुई|

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्स के दोनों ओपनर सिर्फ डक आउट हो गए| इसक बाद टेलर और कप्तान सीवर ने बड़ी पारियां खेली लेकिन दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी के आगे वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी|

By Raj Kumar - 22 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE