अब टीएनसीए वनडे लीग खेलते नज़र आएंगे अंबाती रायुडू

By Raj Kumar - 16 Aug, 2019

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था, एक बार फिर हमें चेन्नई में 19 अगस्त से एक्शन में वापस नजर आएंगे, जब वह टीएनसीए में एक दिवसीय लीग में ग्रैंड स्लैम में शामिल होंगे।

रायडू अब चेन्नई के लिए अनजान नहीं है क्योकि वो आईपीएल में 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है| 33 वर्षीय अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था| इसके बाद विश्वकप टीम में उनकी जगह विजय शंकर को टीम में शामिल कर लिया गया|

विश्वकप की टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने चयनकर्ता एमएसके प्रसाद, जिन्होंने विजय शंकर को रायडू से पहले चुनने का कारण उनकी 3डी विशेषता बताई थी, पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया और कहा की 3डी चश्मे खरीदने का प्लान बना रहे है|

टीएनसीए वनडे लीग अंबाती रायडू के लिए फॉर्म में बने रहने का सबसे अच्छा मौका है क्योकि उन्होंने अभी तक आईपीएल से संन्यास लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होने आईपीएल को छोड़ने का मन बना लिया है|

अगर उन्होंने सच में आईपीएल छोड़ने का मन बना लिया है तो वो युवराज सिंह और मनप्रीत गोनी की तरह विदेशी टी-20 लीग में भी हिस्सा ले सकते है|

By Raj Kumar - 16 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE