IPL 2020 : हॉटस्टार ने एसोसिएट प्रायोजक के रूप में वापस लिया अपना नाम

By Raj Kumar - 16 Aug, 2019

हॉटस्टार ने आईपीएल के एसोसिएट प्रायोजक के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हॉटस्टार ने लीग की ऑनग्राउंड स्पॉन्सरशिप से हाथ खींच लिया है|

रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल एसोसिएट की सीमा लगभग 40-80 करोड़ रुपए होती है और हॉटस्टार के साथ आईपीएल की डील लगभग 42 करोड़ रुपए सालाना की थी|

"डील में एक एग्जिट क्लॉज़ था जिसे हॉटस्टार ने अपनाने के फैसला किया है" बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया|

स्टार इंडिया के पास इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार हैं, जिसने 2017 में टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों के लिए 16,347.5 करोड़ की विजेता बोली लगाई थी। हालांकि, इस कदम का हॉटस्टार के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकारों पर कोई असर नहीं होगा, रिपोर्ट में कहा गया है।

हॉटस्टार ने पिछले साल के मुकाबले 300 मिलियन दर्शकों को पार करने और वॉच-टाइम में 74 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने का दावा किया था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक फाइनल में मुंबई इंडियंस ने जीता था।

आईपीएल का अगला सीजन मार्च-अप्रैल के लगभग शुरू होगा लेकिन इसके लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गयी है|

By Raj Kumar - 16 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE