भारत के पूर्व ओपनर ने की भविष्यवाणी, वनडे में 75-80 शतक बनायेंगे विराट कोहली

By Raj Kumar - 13 Aug, 2019

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 42वां शतक लगाने के लिए सराहना की| कोहली के शतक के साथ ही रविवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में DLS मेथड द्वारा 59 रनों से जीत दर्ज की थी|

जब बात वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने की आती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है और कोहली का दूसरे स्थान पर जो तेजी से सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की और बढ़ रहे है| जाफर का मानना है की कोहली आसानी से सचिन का रिकॉर्ड पार कर लेंगे और वनडे में लगभग 75-80 शतकों का रिकॉर्ड बनायेंगे| "11 पारियों के आराम के बाद सामान्य सर्विस फिर से शुरू!! विराट कोहली के लिए एक और अंतर्राष्ट्रीय शतक। मेरी भविष्यवाणी के अनुसार वो लगभग 75-80 वनडे में बना लेंगे।" जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा।

कोहली की वेस्टइंडीज के खिलाफ ये आठवी शतकीय पारी थी| वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिनके नाम तीन अलग अलग टीमों के नाम 8 या उससे अधिक शतक दर्ज है| कप्तान विराट कोहली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक बना चुके है

By Raj Kumar - 13 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE