नाडा जब चाहेगा और जहाँ चाहेगा खिलाड़ियों को टेस्ट देना होगा - खेल सचिव

By Raj Kumar - 10 Aug, 2019

खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रिय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) जब चाहेगा और जहाँ चाहेगा खिलाड़ियों का टेस्ट लेगा| उन्होंने ये भी कहा की बीसीसीआई के पास इस कानून का पालन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है|

एक लम्बे समय के संघर्ष के बाद भारतीय क्रिकेट शासी निकाय आर्थिक रूप से स्वायत्त होने के बावजूद आख़िरकार नाडा के दायरे में आकर राष्ट्रिय खेल महासंघ बनने को तैयार हो गया है|

अब से पहले स्वीडन में स्थिति अंतर्राष्ट्रीय डोप परिक्षण प्रबंधन (IDTM) भारतीय खिलाड़ियों के सैंपल एकत्रित करके उन्हें राष्ट्रिय डोप टेस्ट प्रयोगशाला (NDTL) में भेजता था|

"IDTM एक बाहरी संस्था थी जिसे बीसीसीआई द्वारा सैंपल लेने के लिए रखा गया था। अब वही संस्था नाडा होगी। मैंने बीसीसीआई को समझाया की आपके पास कानून को मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, कानून सबके लिए सामान रूप से लागू होता है।" झुलनियाँ ने बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद कहा|

"हर महासंघ कानून के एक ही पायदान पर है। आपको किसी समझौते पर हस्ताक्षर करने की जरुरत नही है। हमने उन्हें स्पष्ठ रूप से कहा था की किसी MOU की जरुरत नहीं क्योकि कानून सबसे लिए सामान है।"

By Raj Kumar - 10 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE