विश्व टी-20 2016 के टैक्स के बोझ को कम करने के लिए बीसीसीआई की कमाई से 10 प्रतिशत कम करना चाहता है आईसीसी

By Raj Kumar - 09 Aug, 2019

आईसीसी इवेंट्स में टैक्स छुट को लेकर बीसीसीआई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के बीच संघर्ष अब भी जारी है| विश्व निकाय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के राजस्व हिस्से में कटौती करने की धमकी दी है। वे भारत में आयोजित आईसीसी आयोजनों पर कर से छूट पाने के लिए तैयार हैं। दूसरी और बीसीसीआई इस पर एक इंग्लिश लॉ फर्म से सलाह ले रही है।

विश्व क्रिकेट के दो बड़े निकायों के बीच ये संघर्ष लम्बे समय से चल रहा है| आईसीसी भारत में होने वाले अपने प्रत्येक इवेंट पर टैक्स की छुट चाहता है और वो अभी भी 2016 में हुए वर्ल्ड टी20 से टैक्स की छुट चाहता है| 6 जुलाई को प्रशासकों की समिति के बीच बैठक से आई जानकारी के अनुसार आईसीसी अभी भी अपना टैक्स का भार कम करने के लिए बीसीसीआई के लाभ का 10 प्रतिशत कम करने के पक्ष में है|

 जो 10 प्रतिशत रकम आईसीसी के ब्रॉडकास्टर द्वारा आईसीसी को मीडिया अधिकारों के अंतर्गत देनी थी उसे रोक देना चाहिए। सीओए ने इसके बाद इसकी जानकारी दी की आईसीसी उसी रकम को अब बीसीसीआई से वसूलने की तैयारी कर रहा है। इसकी जानकारी बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाईट पर दी गयी|

बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी के अनुसार अगर आईसीसी ने बीसीसीआई की कमाई का 10 प्रतिशत काटा तो वो उनकी कुल 405 मिलियन डॉलर की कमाई में से 40.5 मिलियन डॉलर होगा|

By Raj Kumar - 09 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE