उम्र में धोखाधड़ी की सजा में ढील मिलने के बाद कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम को मिला आराम

By Raj Kumar - 08 Aug, 2019

कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई को जाली जन्म प्रमाण पत्र जमा कराने की वजह से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई उम्र-धोखाधड़ी से मामलों की सजाओं पर दोबारा विचार कर रहा है जिससे रसिख सलाम को भी फायदा हो सकता है| टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने 29 जुलाई को नई दिल्ली में सीओए के साथ इसी को लेकर बैठक की थी|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में आगे बताया गया की खिलाड़ी जिन्हें उम्र से सम्बंधित धांधली में दोषी पाया गया है, वो इंटर-क्लब मैच और टूर्नामेंट अपने निलंबन के दूसरे साल में खेल सकेंगे| इससे उन्हें पूरा 2 साल का प्रतिबन्ध नहीं झेलना पड़ेगा|

रिपोर्ट के अनुसार COA ने आगामी अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में दूसरे और तीसरे टेस्ट के स्थान को भी बदलने का निर्णय लिए है| ये निर्णय झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा की वजह से स्थान बदलने के निवेदन के बाद लिया गया है जो उस समय रांची में होंगे|

अब रांची में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा जो 19 से 23 अक्टूबर तक चलेगा| वहीँ पुणे दूसरा टेस्ट का मेजबान होगा जो 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा|

By Raj Kumar - 08 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE