विराट कोहली ने इन तीन युवा खिलाड़ियों की जमकर सराहना की

By Pooja Soni - 24 Jul, 2019

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा हैं कि उनके पास जो परिपक्वता और आत्मविश्वास है वह उनकी उम्र से भी परे है|

कोहली को लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ काम करने से युवाओ को अपने कौशल को सवारने में मदद मिलेगी| टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा हैं कि, "वे अद्भुत हैं| उनके आत्मविश्वास का स्तर आश्चर्यजनक है| जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा हैं कि 19-20 की उम्र में, हमारे पास खिलाड़ियों का आधा कौशल भी नहीं था|"

उन्होंने कहा कि, “आईपीएल जैसे टूर्नामेंट की वजह से युवाओ का कौशल विकसित हुआ है| यह एक क्रिकेटर के लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है| वे यहाँ आने के लिए इतने आश्वस्त हैं कि वे अपनी गलतियों से बहुत जल्दी सीख लेते हैं, क्योंकि वे पहले ही बहुत सारे लोगों के सामने खेल चुके हैं| लेकिन इरादा यह होना चाहिए कि 'मैं अपने देश के लिए खेलने के लिए इस मंच का उपयोग कर रहा हूँ|' और मुझे लगता है कि ये लोग उस जोन में हैं|"

कोहली ने ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल के बारे में और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने आगामी स्टार्स के साथ कैसे बातचीत के बारे में भी बात की| कोहली का कहना हैं कि वह युवाओ को उन गलतियों को नहीं दोहराने की सलाह देते हैं, जो उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों के दौरान की थीं|
 
कोहली ने कहा कि, "डाँटने वाला माहौल अब तो ड्रेसिंग रूम में नहीं है| जितना मैं कुलदीप (यादव) के साथ दोस्ताना हूँ, मैं उतना ही एमएस (धोनी) के साथ भी हूँ| माहौल ऐसा है कि कोई भी किसी से कुछ भी कह सकता है| मैं लोगों के साथ चलने और उन्हें बताने जैसा हूँ| मैं उनसे कहता हूँ, कि 'देख मैंने ये गलतियाँ की हैं, तू मत कर|' आपका करियर दो-तीन साल में सुधर जाता हैं| मैं लोगों को सशक्त बनाने में विश्वास करता हूँ|"

By Pooja Soni - 24 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE