CWC 2019 : टीम इंडिया के विश्वकप से बाहर हो जाने के बावजूद भारतीय फैंस देखने पहुँचेंगे फाइनल मुकाबला

By Pooja Soni - 12 Jul, 2019

भले ही टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन इसके बावजूद लॉर्ड्स में 14 जुलाई का होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के खिताबी मुकाबले के लिए बड़ी संख्या में भारतीय  फैंस के पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही हैं| 

फाइनल मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं और सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद महीनों पहले यात्रा की योजना बना चुके 90 प्रतिशत फैंस के लार्ड्स पर रोमांचक मैच की उम्मीद में यहाँ आने की संभावना है| कई लोगों ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय फैंस फाइनल मुकाबले के लिए अपने टिकट बेच देंगे जो उन्होंने भारतीय टीम के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की उम्मीद के साथ ही खरीदी थी|

आईसीसी की टिकट वेबसाइट से भी इस बात की पुष्टि की है कि टिकटों की पुन: बिक्री के मामले काफी कम हो गए| टिकट खरीदने वाले ने अगर वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है और अगर कोई व्यक्ति अपना टिकट बेचने का इच्छुक है तो पहले व्यक्ति के पास इसकी पुष्टि का ईमेल चला जाएगा|

विभिन्न वर्ग के सभी टिकट बिक चुके हैं जिसमें ब्रोंज (95 पाउंड), सिल्वर (195 पाउंड), गोल्ड (295 पाउंड) और प्लेटिनम (395 पाउंड) वर्ग के टिकट शामिल किये गए हैं| इन सभी वर्गों में नाबालिगों के टिकट 20, 30 और 40 पाउंड के रखे गए हैं और ये सभी टिकट बिक चुकी हैं| 

जब यह पूछा गया कि क्या भारत की हार के बाद टिकट बेचने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है तो इस पर आईसीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि, ‘‘फिर से बिक्री का मंच व्यस्त चलने लगा हैं और बहुत से लोग टिकट माँग रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग टिकट बेच रहे हैं| इसलिए उनकी रुचि अब भी बहुत अधिक है| अगर वे टिकट बेचना चाहते हैं तो हमारे पास इसके लिए मंच उपलब्ध हैं|" 

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए 27 साल बाद विश्वकप फाइनल में अपनी जगह बनाई है| उस प्रवक्ता ने आगे बताया हैं कि, "इस बात को मत भूलिए कि भारत के अधिकांश फैंस ब्रिटेन के नागरिक भी हैं और वे इंग्लैंड के समर्थन के लिए यहाँ आ सकते हैं|"

आईसीसी के एक अन्य सूत्र ने बताया हैं कि अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से भी फाइनल देखने आ रहे भारतीय फैंस की बुकिंग हो चुकी है|

By Pooja Soni - 12 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE