CWC 2019 : "संजय मांजरेकर का आलोचनात्मक बयान रवींद्र जडेजा के लिए सकारात्मक साबित हुआ" : अभिनव बिंद्रा

By Pooja Soni - 11 Jul, 2019

रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया हैं| 

जिसके चकते उन्होंने कहा हैं कि आलोचना ने इस ऑल-राउंडर खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया हैं| बिंद्रा, पूर्व 10 मीटर एयर राइफल विश्व चैंपियन और भारत के पहले और एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, ने ट्विटर के माध्यम से जडेजा के 77 रनो के प्रयासों पर अपना दृष्टिकोण पेश किया हैं, जिन्होंने मैच दौरान एक समय में भारतीय जीत की उम्मीदों को फिर से जिन्दा कर दिया था| 

36 वर्षीय बिंद्रा, जो 2016 के ओलंपिक के बाद सेवानिवृत्त हो गए थे, उन्होंने महसूस किया हैं कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर के "टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर" बयान ने शायद जडेजा को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया हैं|

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि, "संजय मांजरेकर ने जडेजा को उकसाया हैं| मुझे यकीन है कि इसका उनके खेल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा हैं| कई बार अहम पर चोट लगने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं|"

. @sanjaymanjrekar got Jadeja’s juices flowing ! I am certain it had a positive effect on his game. Sometimes a kick on ones ego can have a positive impact. #psychology#athletes

— Abhinav Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) 11 July 2019
By Pooja Soni - 11 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE