CWC 2019 : टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत रही हैं कामरान अकमल की पसंदीदा टीम

By Pooja Soni - 09 Jul, 2019

पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा हैं कि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत उनकी पसंदीदा टीम रही है|

भारत ने अपने 9 लीग मैचों में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज़ हैं| जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर, इंग्लैंड तीसरे स्थान पर जबकि न्यूज़ीलैंड जिसने पाकिस्तान के साथ 11 अंक शेयर करते हुए एक बेहतर नेट रन रेट की बदौलत सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं|

भारत ने 16 जून को मैनचेस्टर के मैदान पर पाकिस्तान करारी शिकस्त दी थी| जिसके चलते पाकिस्तान की टीम को इस बड़े टूर्नाममेंट में अपने प्रदर्शन के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था| हालांकि, पाकिस्तान ने उस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए शानदार वापसी की थी, लेकिन अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भारी रनो के अंतर से जीत हासिल की थी|

First semifinal of #cwc19 good luck to both teams...but from the start of the tournament my favourite is team india #indiavsNewzealand may the best team wins

— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) 9 July 2019
By Pooja Soni - 09 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE