राहुल द्रविड़ को अभी भी हितों के संभावित टकराव के चलते एनसीए का प्रभार लेना अभी बाकी है

By Pooja Soni - 02 Jul, 2019

हितों के संभावित टकराव ने राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से रोक दिया है, यह जिम्मेदारी उन्हें 1 जुलाई से निभानी थी|

द्रविड़ इंडिया सीमेंट्स के एक भुगतान कर्मचारी भी हैं और बीसीसीआई संविधान के अनुसार, एक व्यक्ति एक ही समय में कई पदों पर नहीं रह सकता है, जो पूर्व भारतीय कप्तान को हितों के टकराव के दायरे में लाता है|

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि,  “द्रविड़ को एनसीए का प्रभार लेना अभी बाकी है| एनसीए में शामिल होने के लिए उन्हें शायद इंडिया सीमेंट्स से इस्तीफा देना होगा|"
 

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा पूर्व भारतीय बल्लेबाज पर कई पदों पर पदस्थ  करने के आरोप के बाद पिछले महीने बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी डी के जैन ने वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ फैसला सुनाया था|
 
गुप्ता ने 30 जून को जैन और कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) को लिखी शिकायत में द्रविड़ के खिलाफ ऐसा ही आरोप लगाया है| पूर्व भारतीय कप्तान और जूनियर कोच द्रविड़ को बेंगलुरू में एनसीए में दो साल के अनुबंध की पेशकश की गई है|

 

By Pooja Soni - 02 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE