CWC 209 : भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, सचिन तेंदुलकर के साथ आये नज़र

By Pooja Soni - 01 Jul, 2019

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए विश्व कप मैच मुकाबले लिए रविवार को एजबेस्टन में उपस्थित होने वालों में दर्शको में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी थे|

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर महान सचिन तेंदुलकर के साथ पिचाई की एक तस्वीर पोस्ट की हैं| एक क्रिकेट प्रेमी की ही तरह, पिचाई ने इससे पहले यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि वह विश्वकप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत और इंग्लैंड का समर्थन कर रहे हैं| यहाँ तक कि जा वे युवा थे, तो उन्होंने एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा था और सुनील गावस्कर और बाद में तेंदुलकर कोअपना आइडल भी माना

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| और भारत के सामने  338 रनो का लक्ष्य रखा| लेकिन टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और उन्हें इस मुकाबले में 31 रनो का सामना करना पड़ा था| 

Google CEO @sundarpichai along with the Master Blaster @sachin_rt at the game today ???????? pic.twitter.com/jKZKFgelUF

— BCCI (@BCCI) 30 June 2019
By Pooja Soni - 01 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE