CWC 2019 : प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर टीम को दी बधाई

By Pooja Soni - 27 Jun, 2019

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान भले ही देश के प्रधानमंत्री बन गए हों, लेकिन वे अभी भी अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालकर इस विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फॉलो कर रहे हैं|

बर्मिंघम में न्यूजीलैंड पर पकिस्तान की व्यापक जीत के बाद गुरुवार को विश्वकप विजेता कप्तान ने पाकिस्तान टीम को बधाई दी| जिसके साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी|

पाकिस्तान टीम की जीत के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर के माध्यम से  टीम को बधाई दी| उन्होंने अपने ट्वीट में बाबर आज़म, हारिस सोहेल और शाहीन अफरीदी के प्रभावशाली प्रदर्शन पर भी गौर किया हैं|

इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, “एक शानदार वापसी के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बहुत बधाई| विशेष रूप से बाबर, हरीस और शाहीन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई|"

Congratulations to our cricket team for a great comeback. Congratulations especially go to Babar, Haris and Shaheen for their brilliant performances.

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) 26 June 2019
By Pooja Soni - 27 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE