CWC 2019 : कप्तान विराट कोहली ने बच्चो के साथ समय बिताते हुए बताई सबसे बड़ी सीख

By Pooja Soni - 21 Jun, 2019

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में कुछ खास समय बच्चों के साथ बिताया|

एक ट्वीट करते हुए कोहली ने बताया हैं  कि बच्चे जो कुछ भी करते हैं उसमें ईमानदारी और प्रतिबद्धता होती है| उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ी सीख "क्रिकेट खेलने के आनंद को कभी नहीं भूलना" है|
 
कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि, "बच्चों के साथ समय बिताना एक आनंदपूर्ण पल है और किसी भी तरह से उनके सफर में योगदान करने का अवसर है| जो कुछ भी बच्चे करते हैं उसमें ईमानदारी और प्रतिबद्धता होती है| इतना ही नहीं और सबसे बड़ी सीख यह है कि  क्रिकेट खेलने की खुशी को कभी न भूलना|"

Spending time with kids is an absolute joy and an opportunity to contribute to their journey in some way. Such honesty and commitment in whatever kids do. So much to learn as well and the biggest learning is to Never forget the joy of playing this great game. ???????? pic.twitter.com/7cHBCb9Arn

— Virat Kohli (@imVkohli) 20 June 2019

कोहली के नेतृत्व वाली टीम मौजूदा समय में विश्वकप में सात अंकों के साथ चौथे स्थान पर है| भारतीय टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड के साथ अंक भी शेयर किया हैं क्योंकि उनके बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था|

By Pooja Soni - 21 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE