CWC 2019 : वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन के टीम से बाहर होने पर उन्हें भेजा एक खास संदेश

By Pooja Soni - 20 Jun, 2019


यह अब आधिकारिक घोषणा हो चुकी हैं कि भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को अपने अंगूठे की चोट के कारण आईसीसी विश्व कप 2019 से बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया हैं|

33 वर्षीय भारतीय स्टार खिलाड़ी जो पिछले पांच एकदिवसीय टूर्नामेंट में भारत के सबसे अधिक स्कोरर रहे हैं, ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली थी| जहाँ वह मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और बाद में पता चला था कि उनकी ऊँगली फ्रैक्चर हो गई हैं| बुधवार को धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि वह अगले मैच के लिए जल्द से जल्द वापसी करेंगे|  

इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी अन्य भारतीय प्रशंसकों की तरह ही उनके टीम से बाहर होने पर निराश हैं| अपनी इस निराशाको उन्होंने ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया जहाँ उन्होंने पंत को टीम में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं भी दी| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, "शिखर, जाने से पहले ज़रूरी काम कर गए| ऑस्ट्रेलिया को हराने में शानदार शतक बनाया| रिषभ को शुभकामनाएं, मौका मिले तो पूरा फायदा उठाना|"

Shikhar , jaane se pehle zaroori kaam kar gaye. Australia ko haraane mein shaandaar shatak. Rishabh ko shubhkaambaayein, mauka mile toh poora faayda uthana !

— Virender Sehwag (@virendersehwag) 19 June 2019
By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE