CWC 2019 : गौतम गंभीर ने शिखर धवन के बाहर होने पर निराशा जताते हुए रिषभ पंत को लेकर लोगो से किया ये विशेष अनुरोध

By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के अंगूठे की चोट की वजह से विश्वकप से बाहर होने पर निराशा जताई है|

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पैट कमिंस की गेंद पर धवन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते के लिए विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था| लेकिन बुधवार को बीसीसीआई ने घोषणा की हैं कि धवन अभी भी अपने अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाए हैं और इसलिए बाकी के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे|

जिसके चलते शिखर धवन की जगह भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को शामिल किया गया है, जिन्हे पहले ही धवन के कवर के रूप पर में इंग्लैंड में बुलाया गया था| इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्विटर पर धवन के बाहर होने पर निराशा जताते हुए, साथ ही पंत को टीम में शामिल होने के लिए शुभकमानएं देते हुए उन्हें एक खास सलाह भी दी है|

गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "ये यह जानकार निराश हूँ कि शिखर धवन अब विश्वकप 2019 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, वह काफी लय में नज़र आ रहे थे| मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं भाई, चिंता मत करना, ये दुनिया का अंत नहीं है| रिषभ पंत को शुभकामनाएं, और साथ ही मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि पंत पर कोई भी अनचाहा दबाव न डालें|{"

Disappointed to know that @SDhawan25 will no longer take part in @cricketworldcup, he looked so much a part. My thoughts are with u brotherman but don’t worry not the end of the world. And best wishes to @RishabPant777. I’d urge that we don’t put any undue pressure on Rishabh.

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 19 June 2019
By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE