पीसीबी विश्वकप के बाद करेगा पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की 'सख्त समीक्षा'

By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं| बताया जा रहा हैं विश्वकप के बाद पाकिस्तानी टीम और इसका सपोर्ट स्टाफ ‘सख्त समीक्षा’ का सामना करेगा|  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कहना है कि विश्वकप के बाद टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ की समीक्षा की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी को सौंपी जाएगी| साथ ही बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) के पास भी इसकी रिपोर्ट जाएगी|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर के पीसीबी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया हैं कि, बीओजी ने इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा हाल ही के दिनों में खेल के तीनों प्रारूप में किए गए प्रदर्शन पर चर्चा की है|

बयान में कहा गया हैं कि, “सभी सदस्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी बुरा रहा है, लेकिन सभी ने टीम पर अपना विश्वास, समर्थन जताया है| साथ ही ये भी उम्मीद जताई है कि टीम बाकी के मैचों में अच्छी वापसी करेगी|"

आगे इसमें ये बताया गया हैं कि, “इस बात पर सभी ने सहमति जताई हैं कि विश्वकप के बाद पीसीबी, टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ की बीते तीन साल के प्रदर्शन की कड़ी समीक्षा की जाएगी और बोर्ड के चेयरमैन तथा बीओजी को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी|"

By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE