CWC 2019 : एलन बॉर्डर ने तीन सर्वश्रेष्ठ कप्तानों का चुनाव करते हुए विराट कोहली के बारे में कही ये बात

By Pooja Soni - 25 May, 2019

क्रिकेट के दिग्गज एलन बॉर्डर ने विराट कोहली, इयोन मोर्गन और आरोन फिंच को आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए तीन पसंदीदा कप्तान के रूप में चुना है, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड में 30 मई से होने वाली हैं|

1987 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीत की ओर ले जाने वाले बॉर्डर ने कहा हैं कि कोहली की आक्रमकता और कप्तानी की उनकी शैली उन्हें मॉर्गन और फिंच की तुलना में एक अलग तरह का नेता बनाती है|
 
क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, “मुझे लगता है कि विराट कोहली एक अलग प्रकार के कप्तान हैं| वह थोड़े आक्रामक किस्म के खिलाड़ी हैं और विरोधी टीम को उन्ही के अंदाज में जवाब देने के लिए तैयार रहते है| तो विरोधी खिलाड़ी को पता होता है कि अगर वह ऐसे कप्तान से भिड़ेगे, तो उन्हें तुरंत जवाब मिलेगा|"

उन्होंने कहा हैं कि, "इंग्लैंड, मुझे लगता है कि वे असाधारण रूप से अच्छा कर रहे हैं| वे अलग तरह की योजना के साथ खेल रहे है और यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्वकप में उनकी योजना क्या चमत्कार  दिखाती है| वह एक खतरनाक टीम हैं और उनकी गेंदबाजी किसी को भी दबाव में दाल सकती है|"

उन्होंने कहा "कोच ट्रेवर बेलिस के तहत और इयोन मोर्गन का गेम प्लान, मुझे लगता है कि वह गंभीर रूप से अच्छे एकदिवसीय क्रिकेटर हैं, और वे एक कप्तान के रूप में अच्छे हैं| सामरिक रूप से वह बहुत अच्छे है और इस समय उनका गेम प्लान एक खतरनाक गेम प्लान है जिसके खिलाफ खेलना है|"

63 वर्षीय पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हमवतन फिंच के नेतृत्व गुणों से भी काफी प्रभावित थे, खासकर की कठिन परिस्थितियों में| उन्होंने कहा यहीं कि, ''एरोन फिंच शानदार काम कर रहे हैं| टीम से उन्हें अच्छा साथ मिल रहा है और मुझे लगता है कि यह उनकी कप्तानी में नज़र भी आ रहा है| हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को जानता है और यहाँ खेलने के लिए एक अच्छा वातावरण है|"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "सामरिक रूप से, मुझे लगता है कि वे (कोहली, मॉर्गन और फिंच) सभी बहुत अच्छा कर रहे हैं|"

By Pooja Soni - 25 May, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE