CWC 2019: रिकी पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया नहीं इस टीम को माना विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार

By Raj Kumar - 20 May, 2019

आगामी विश्वकप जल्दी ही शुरू होने वाला है जिसके चलते सभी टीमें अपनी रणनीति और टीम की तैयारियों में जुटी हुई है| इसके साथ ही पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणियाँ भी इस टूर्नामेंट को लेकर शुरू हो चुकी जहाँ सभी अपनी पसंदीदा टीम को विश्वकप विजेता बता रहे है| इसी सूची में नए शामिल हुए रिकी पोंटिंग ने भी अपनी पसंदीदा विश्वकप विजेता टीम की घोषणा की है और ये ऑस्ट्रेलिया नहीं है|

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इस समय वनडे में अपनी शानदार फॉर्म का मजा उठा रही है और कप्तान इयान मॉर्गन पिछले कुछ सालों में फिर से टीम के लिए एक बड़ी ताकत बनकर उभरे है| उनके पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है जो किसी भी विपक्षी टीम की गेंदबाजी को घुटनों पर ला सकता है| इस बार विश्वकप में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बनायी गई है और मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम यहाँ से अच्छी तरह वाकिफ है|

ये बताते हुए की इंग्लैंड क्यों विश्वकप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है, दो बार के विश्वकप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा की घरेलु फायदा उनको बाकियों से ऊपर बनाता है| "महत्वपूर्ण रूप से ये इंग्लैंड है और इसके दो कारण है। इंग्लैंड ने वनडे में अच्छा खेल दिखाना शुरू कर दिया है और ये टूर्नामेंट उन्ही के देश में खेला जा रहा है। सामान्य बात है की उनको घरेलु पिचों का फायदा मिलेगा लेकिन उनको भारत और ऑस्ट्रेलिया से बड़ी चुनौती मिलेगी।" टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होने कहा|

By Raj Kumar - 20 May, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE