CWC 2019 : हरभजन सिंह ने विश्व कप टीम में नवदीप सैनी को नहीं लिए जाने के फैसले पर उठाये सवाल

By Pooja Soni - 25 Apr, 2019

बुधवार को नवदीप सैनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही एक बार फिर से अपनी अपार क्षमता को साबित किया हैं|

पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि गलत साबित हुआ, क्योंकि मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये| एबी डिविलियर्स बल्ले के साथ मैच के नायक रहे| पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने किंग्स इलेवन के गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ 44 गेंदों में नाबाद 82 रनो की तूफानी पारी खेली|  

इस मुकाबले में पंजाब को बैंगलोर के हाथो 17 रनो से हार का सामना करना पड़ा| 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम काफी अच्छी स्थिति में थी| जहाँ अंत में पंजाब को जीत के लिए 2 ओवर में 30 रनो की जरुरत थी| इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने सैनी को गेंदबाजी की जिमेदारी सौंपी|  

नवदीप ने भी कप्तान के विश्वास को बरक़रार रखते हुए शानदार गेंदबाजी की और पंजाब के दो बल्लेबाजों डेविड मिलर और निकोलस पूरन को आउट करते हुए सिर्फ तीन रन ही खर्च किये और बैंगलुरू को लगातार तीसरी जीत मिली| वही उमेश यदाव ने आखिरी ओवर में 27 रनो का बचाव किया| सैनी की घातक तेज गेंदबाजी देखने के बाद लोग  उन्हें विश्व कप टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं| भारतीय अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का भी ऐसा ही मानना हैं| 

#Navdeepsaini The more I see of him, the more I think why he is not there in the World Cup squad..

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 24, 2019
By Pooja Soni - 25 Apr, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE