IPL 2019 : युजवेंद्र चहल को उम्मीद हैं कि बेंगलोर अभी भी प्लेऑफ के लिए कर सकती हैं क्वालीफाई

By Pooja Soni - 16 Apr, 2019

सोमवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपनी सांतवी हार का सामना करना पड़ा| बेंगलोर आईपीएल के 12वें सीजन के पिछले आठ मैच में से सात मैच हार चुकी हैं|

सोमवार को खेले गए मुकाबले के आखिरी के ओवरों में खेली गई हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी की मदद से मुंबई ने बेंगलोर को पांच विकेट से मात दी| जिसके चलते बैंगलोर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे की ओर मौजूद हैं| हालाँकि उनकी टीम के प्रमुख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कुछ ओर ही सोचना हैं और वे उम्मीद कर रहे हैं कि अगर उनकी टीम बचे हुए सभी मैच जीत जाती हैं, तो वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं|

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस के हाथो मिली हार के बाद चहल ने कहा हैं कि, "अगर हम अगले छह मैच जीत जाते हैं, तो हम अभी भी क्वालीफाई कर सकते हैं| पिछले साल एक टीम ने 14 अंकों के साथ क्वालीफाई किया था| इसलिए हम अभी भी खेल में हैं, क्योंकि आप नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला हैं|"

कप्तान विराट कोहली के भी विचार कुछ इस तरह ही मिलते हैं और उन्होंने कहा था कि, “हम बस खेला का आनंद लेना चाहते हैं जैसा कि हमने पिछले दो मैचों में किया है| हम अपना संयम बनाए रखना चाहते हैं और दबाव की स्थिति में भी टीम को धैर्य बनाते हुए प्रदर्शन करने जरूरत है|"

 

 

By Pooja Soni - 16 Apr, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE