गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आप देश के लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी?'

By Pooja Soni - 12 Apr, 2019

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर, जो पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर अपना मौखिक हमला करना जारी रखा हुआ हैं, जिसके चलते  गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने हालिया ट्विटर संघर्ष के बारे में बात की हैं|

गंभीर ने ट्वीट में तथाकथित “मोदी लहर” का जिक्र करते हुए लिखा था कि, "वह (महबूबा मुफ्ती) मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन क्या वह 130 करोड़ देश के लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी| कब तक सरहद पार की बातें करती रहेंगी| इस देश में एक लहर है और अगर वह इसके साथ नहीं बहती हैं, तो वह इसमें डूब जाएंगी|"

भाजपा के घोषणापत्र पर संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के वादे पर, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है, के बाद मुफ्ती ने 9 अप्रैल को ट्विटर पर गंभीर को ब्लॉक कर दिया था| यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुफ्ती ने ट्वीट किया कि अनुच्छेद 370 के खंडन होने का मतलब यह होगा कि भारतीय संविधान राज्य पर लागू नहीं होगा|
 

Oh! So you have unblocked my twitter handle! U needed 10 hours to respond to my tweet and come up with such a pedestrian analogy!!! Too slow. It shows the lack of depth in ur personality. No wonder you guys have struggled to solve the issues at hand.

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 9, 2019

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ने तब मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके विपरीत, भारत "ऐसा दाग नहीं है जिसे इतनी आसानी से मिटाया जा सके" और उन पर "व्यक्तित्व में गहराई की कमी" होने का आरोप लगाया था| इस बीच, मुफ्ती ने गंभीर के क्रिकेट करियर पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं|

 

 

#WATCH Gautam Gambhir says, "she(Mehbooba Mufti) can block me, but till when will she keep blocking 130 cr people of the nation? There is a wave in this country & if she doesn’t flow with it, she'll drown. In 2014 there was a wave, in 2019 there is tsunami & there is development" pic.twitter.com/HR3jZHeyUT

— ANI (@ANI) April 11, 2019
By Pooja Soni - 12 Apr, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE