IPL 2019 : केविन पीटरसन इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या फ्रेंचाइजी करेगी ये काम

By Pooja Soni - 09 Apr, 2019

आईपीएल 2019 में कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए समय कुछ अच्छा व्यतीत नहीं हो रहा हैं| जिसका साफ़ उदाहरण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं, जिसने अपने शुरुआत के सभी छह मैचों में हार का सामना किया   और अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह हैं कि उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए शेष बचे सभी आठ मैचों में जीत हासिल करनी होगी|

इसी तरह, राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने पांच मैचों में से चार मैचों में हार का सामना किया और टूर्नामेंट के दूसरे भाग के शुरू होने से पहले ही, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि ही तरह आईपीएल 2019 से बाहर  होने ही कगार पर खड़ी है|

आरसीबी के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली को उनके पद से हटाने की मांग की जा रही हैं, जहाँ आरसीबी ने उनके सात वर्षों के नेतृत्व में   कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और 2016 में सिर्फ एक बार फाइनल में पहुँचने में सफल रही थी|

आईसीबी ने भारत के 2011 विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन को आईपीएल 2018 में मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, जो आईपीएल में कमेंटरी कर रहे हैं, अपने खेल के दिनों में लीग में विभिन्न टीमों का हिस्सा रहे हैं, इस बात को जाने के लिए उत्सुक हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन को देखते हुए, क्या वे टीमें अपने सहयोगी स्टाफ और कोच को सीजन के मध्य में ही बर्खास्त कर देंगी, जो कि पूरी दुनिया में फुटबॉल लीग में किया जाता है|
 
स्टीफन फ्लेमिंग ने 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कोचिंग सेवाएं दे रहे है और टॉम मूडी लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बने रहे हैं और इसके परिणाम भी देखने को मिले हैं|  दूसरी तरफ, किंग्स इलेवन पंजाब ने नियमित आधार पर अपने कोच और कप्तान को बदल दिया और आईपीएल के अपने कार्यकाल में सिर्फ एक फाइनल मैच में पहुंचने में ही सफल हुए थे|

केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, “मुझे आश्चर्य है कि जब आईपीएल फ्रेंचाइजी फुटबॉल मार्ग का अनुसरण करेगी और सीजन के दौरान ही अपने कोच को बर्खास्त करेगी?"

 

I wonder when the @IPL franchises will follow the football route and sack a coach during the season?

Thoughts?

— Kevin Pietersen???? (@KP24) April 8, 2019
By Pooja Soni - 09 Apr, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE