https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat pkv games/ bandarqq dominoqq pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games
 IPL 2019 : जयदेव उनादकट ने बताया कि टीम मांकड़िंग’ की घटना से आगे बढ़ चुकी हैं

IPL 2019 : जयदेव उनादकट ने बताया कि टीम मांकड़िंग’ की घटना से आगे बढ़ चुकी हैं

By Pooja Soni - 29 Mar, 2019

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का कहना है कि टीम जोस बटलर के खिलाफ हुई ‘मांकड़िंग’ की घटना से आगे बढ़ चुकी हैं और उनका ध्यान शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच पर हैं|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उनादकट से यह पूछे जाने पर कि क्या टीम पर ‘मांकड़िंग’ विवाद का कुछ असर पड़ा है तो इस पर उन्होंने कहा हैं कि, "हमने उस दिन (सोमवार को हुए मैच) के बाद कभी भी इस मामले पर कोई बात नहीं की| हम इस घटना से आगे बढ़ चुके हैं और हमारा ध्यान हमारे अगले मुकाबले पर हैं|

उन्होंने कहा हैं कि, "इस टूर्नामेंट में हर मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है| ‘मांकड़िंग’ का हम पर कोई असर नहीं पड़ा है और अब हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम अगला मैच कैसे जीतें|"

उन्होंने कहा हैं कि, "यह (बटलर का फॉर्म) वास्तव में उस आत्मविश्वास में इजाफा करते  है| यदि कोई कोई खिलाड़ी ऐसी शुरुआत करता है, तो लोग उनसे आत्मविश्वास ले सकते हैं और जिस तरह से वह खेल के लिए आगे बढ़ रहे है, उससे आप सीख सकते हैं| वह पिछले सीज़न में भी हमारे लिए शानदार थे|"

"हालांकि, यहाँ दूसरों के होने की भी जरूरत है, जो बटलर की ही तरह योगदान दे सकते हैं, क्योकि बटलर अकेले आपको गेम नहीं जीता सकते हैं| बेशक वह प्रमुख रूप में हमारे लिए एक फायदा है|"

27 वर्षीय उनादकट ने ये भी कहा हैं कि इस स्तर पर, एक खिलाड़ी को खेल को आगे बढ़ाने के लिए उसके अंदर उसकी भूख और जुनून होना चाहिए क्योंकि, अघोषित गेंदबाज़ी इकाई को इसका स्वाद मिल रहा है|

"खेल को आगे बढ़ाने के लिए, हर कोई इसे व्यक्तिगत रूप से अपना योगदान देता हैं| कप्तान, कोच यहाँ हैं| लेकिन इस स्तर पर, आपको इसे अपने अंदर रखना होगा| भले ही हमारे पास उतना अनुभव न हो लेकिन हमारे पास आगे बढ़ने की प्रतिभा है|"

एक व्यक्तिगत रूप से, उनादकट से यहाँ पूछा गया कि क्या वह विश्व कप टीम में जगह बनाने के अपने मौके पर विचार कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा हैं कि, "यह मेरे करियर का वह समय है, जहाँ मैं वास्तव में ध्यान केंद्रित करना चाहता हूँ और हर उस खेल को खेलने का आनंद लेना चाहता हूँ, जो मुझे मिलता है और टीम के कारणों में योगदान देता है| ये पांच साल एक तेज गेंदबाज के रूप में मेरे शीर्ष पर होगा और जो भी मैच मुझे खेलने के लिए मिल रहा है मैं उसका आनंद ले रहा हूँ| अगर मैं चुना जाता हूँ, तो सबसे ज्यादा मैं खुश रहूंगा, लेकिन अभी अगला खेल जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रह हूँ|"

By Pooja Soni - 29 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE