IPL 2019 : सनराइजर्स हैदराबाद का ये नया युवा खिलाड़ी हर कोच और खिलाड़ी से अनुभव हासिल करना चाहता हैं

By Pooja Soni - 23 Mar, 2019

रविवार को पिछले साल की उप-विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी| ऐसे में सनराइजर्स ने इस बार शिखर धवन की जगह विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया| अब देखना हैं कि किसे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता हैं| 

टी20 क्रिकेट ने अभिषेक के लिए कभी खतरा पैदा नहीं किया, क्योंकि अंडर -14 के दौरान उन्हें अपने  कौशल के लिए सम्मानित किया गया हैं| स्पोर्टस्टार से बात करते हुए शर्मा ने बताया हैं कि, "हम चार (अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम से पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और शुभमान गिल सहित) अपने-अपने राज्यों (आयु वर्ग के क्रिकेट) में उन दिनों से एक साथ खेला करते थे|"

“उस समय से, हम दूसरों की तुलना में अधिक शॉट खेला करते थे| हमारे पास छक्के मारकर अधिक स्कोर करने वाले के रूप में प्रतिस्पर्धाएं थीं|"

हालांकि इस बात में कोई निश्च्ता नहीं है कि वह केकेआर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे या नहीं| उनका मानना हैं कि डेविड वार्नर के साथ बिताया गया समय अनमोल है| उन्होंने कहा हैं कि, ''वार्नर का विकेट हासिल करना बहुत बड़ी बात थी| उन्होंने आकर मेरी बल्लेबाजी पर भी बात की है| मैंने उनसे दृष्टिकोण पर बहुत सारे सवाल भी पूछे|"

मध्यक्रम के निचले क्रम के बल्लेबाज होने के नाते, अभिषेक उन परिस्थितियों की तैयारी कर रहे हैं जो आईपीएल में उनकी परीक्षा ले सकती हैं| अभिषेक ने बताया हैं कि, "मैं अपने बल्लेबाजी क्रम में नहीं होगा| जहाँ तक ​​मुझे लगता है, यह मध्य क्रम होगा जो आईपीएल में बहुत मुश्किल है| आप सिर्फ दो या तीन ओवर या 50/4 जैसे हालात पा सकते हैं| इसलिए वहाँ से पारी को कैसे आगे ले जाना है, यह चुनौतीपूर्ण होगा|"

अभिषेक मौजूदा समय में तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी ताकत में सुधार कर रहे हैं| उन्होंने कहा हैं कि, "क्रम से नीचे, मैं ज्यादातर उनका सामना कर रहा हूँ, इसलिए मैं यह सीखना चाहता था|"
 
युवा खिलाड़ी 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रशिक्षण सत्र का हिस्सा बने थे| जहाँ उन्होंने राहुल द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ को प्रभावित किया, जो बाद में उन्हें अंडर -19 कोच बने होंगे|

उन्होंने बताया कि, 'मैं सिर्फ एक नेट गेंदबाज था| मैं ट्रायल्स के लिए वहाँ गया था, मैंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया| राहुल सर और सभी सपोर्ट स्टाफ बहुत ही फ्रेंडली थे| उन्होंने मुझसे कहा ‘आप हमारे साथ यात्रा करेंगे’| और उन्होंने मुझे रख लिया|"

अभिषेक हर कोच और खिलाड़ी के पास जाकर अनुभव हासिल करना चाहते हैं| उन्होंने बताया हैं कि, "मैं सीखना चाहता था, मैं हर कोच और हर खिलाड़ी के पास जाता था, ताकि वे अपने अनुभव मेरे साथ शेयर कर सके| क्योकि मुझे नहीं पता था कि मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं|"

By Pooja Soni - 23 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE