IPL 2019 : विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को लगता हैं कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर

By Pooja Soni - 23 Mar, 2019

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत का कहना हैं कि एक चीज जिससे उन्हें डर लगता हैं, वह है भारतीय कप्तान विराट कोहली का गुस्सा|
 
दिल्ली कैपिटल्स दवारा उनके आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किये एक वीडियो में पंत ने कहा हैं कि, "मैं किसी से डरता नहीं हूँ, लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता हैं| लेकिन अगर आप सब कुछ सही तरीके से कर रहे हैं, तो उन्हें (कोहली) गुस्सा क्यों होना चाहिए|"

"लेकिन अगर आप एक गलती करते हैं और कोई आपसे नाराज हो जाता है, तो यह अच्छा है क्योंकि आप केवल अपनी गलतियों से ही सीखते हैं|"

पंत ने खेल के तीनों प्रारूपों में कुछ शानदार पारियाँ खेली हैं और एक बार एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद पंत उन्हें प्रतिस्थापित करने के लिए तैयार हैं|

हालांकि, उनके विकेटकीपिंग क्षमता की कमियों ने कभी-कभी कप्तान कोहली को निराश किया है|

By Pooja Soni - 23 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE