भारत क्रिकेट स्टेडियम बनाने में मदद करने के मालदीव के अनुरोध पर करेगा सकारात्मक रूप से विचार

By Pooja Soni - 19 Mar, 2019

भारत ने मालदीव के साथ सोमवार को युवा कार्य और खेलों के क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर हुई बैठक के दौरान आश्वासन जताया हैं कि वह यहाँ क्रिकेट स्टेडियम बनाने में मदद करने के मालदीव के अनुरोध पर  "सकारात्मक रूप से विचार करेंगे"| 

भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों के हर पहलुओं पर बात हुई हैं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद सहित सभी शीर्ष नेताओं से इस पर बात की हैं|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्वराज की दो दिवसीय यात्रा के अंत में जारी संयुक्त बयान में कहा गया हैं कि, "युवा कार्य और खेलों में मदद के मसले पर बातचीत के दौरान मालदीव ने भारत से क्रिकेट स्टेडियम बनाने में मदद का अनुरोध किया हैं|"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "जिसके बाद भारतीय पक्ष इस अनुरोध पर सकारात्मक रूप से विचार करने के लिए सहमत हो गया हैं|"

मालदीव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता हैं| मालदीव ने इसी वर्ष जनवरी में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था| आईसीसी ने अपने सभी सदस्यों को पूर्णकालिक टी20 अंतरराष्ट्रीय भी दे दिया हैं|

By Pooja Soni - 19 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE