IPL 2019 : सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर विराट कोहली का किया समर्थन

By Pooja Soni - 19 Mar, 2019

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर एक समान ढांचा नहीं हो सकता है, क्योंकि हर एक खिलाड़ी की जरूरतें अलग-अलग होती हैं|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेष साक्षात्कार ने में बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा हैं कि, ‘‘विश्व कप के लिए प्रत्येक खिलाड़ी की तैयारी अलग होती है, इस हिसाब से उनका कार्यभार प्रबंधन भी अलग ही होगा|"

उन्होंने कहा कि, ‘‘लय सबसे महत्वपूर्ण हैं| हर खिलाड़ी को इतना चतुर होना होगा, कि वह इसका आकलन खुद कर सके कि उसे आराम की जरूरत है कि वह खेल सकता है| ये फैसला खिलाड़ी को खुद ही करना चाहिए|"

तेंदुलकर ने कहा हैं कि, ‘‘एक तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह का कार्यभार विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज या विकेटकीपर बल्लेबाज से बिल्कुल ही अलग होगा| इन सभी खिलाड़ियों के पास बहुत ही ज्यादा अनुभव है और वे फैसला भी सही ही लेंगे|"

By Pooja Soni - 19 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE