CWC 2019 : गौतम गंभीर विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैचों का पूरी तरह से बहिष्कार चाहते हैं

By Pooja Soni - 18 Mar, 2019

पुलवामा हमले के बाद से ही देश के बहुत से लोग आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैचों का बहिष्कार करने की माँग कर रहे हैं|

कई पूर्व दिग्गज खिलाडी विश्व कप में पकिस्तान का बहिष्कार करने की माँग कर रहे हैं, तो कई उनके  साथ खेलकर उन्हें करारी मात देने की बात कर रहे हैं| और अब विश्व कप में पकिस्तान का बहिष्कार करने वालो की लिस्ट में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने जोर देते हुए पकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का अनुरोध किया हैं| 

उनका मानना हैं कि अगर इसके लिए टीम इंडिया को अपने दो अंक गवाने भी पड़ जाए, तो उन्हें इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए| गंभीर ने ये भी कहा हैं कि अगर ऐसा होता हैं, तो भारत के लोगो को भारतीय टीम का मजबूती से साथ देना चाहिए| 

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ का कहना हैं कि भारत को दो अंको की वजह से पकिस्तान का बहिष्कार करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए| लेकिन इसके लिए पूरे देश को टीम इंडिया के साथ खड़ा होना होगा और सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में टीम के नहीं पहुँचने पर उन्हें दोषी नहीं ठहरना चाहिए|

टाइम्स नाउ से बात करते हुए गंभीर ने कहा हैं कि, "हमें एशिया कप में भी पकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए जिससे कि हम पाकिस्तान के साथ न खेल सके| मेरे लिए सैनिकों के प्यार से बढ़कर और कुछ नहीं है|"

इसके साथ ही गंभीर ने ये भी कहा हैं कि, "वो जो ये कहते हैं, कि खेल, राजनीति से ऊपर है, उन पर गौर करने की जरुरत नहीं है| हम पाकिस्तान पर तो पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं, लेकिन हमें सब कुछ रोक देना चाहिए|"

By Pooja Soni - 18 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE