डेविड वार्नर की आईपीएल में जबरदस्त वापसी, आते ही जड़ दिया तूफानी अर्द्धशतक

By Raj Kumar - 18 Mar, 2019

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की वापसी हो गयी है| ऑस्ट्रलियाई टीम के मुख्य ओपनर डेविड वार्नर को बॉल टेम्परिंग में शामिल होने के कारण एक साल के लिए बैन कर दिया गया था| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन होने के बाद बाद वार्नर को पिछले साल आईपीएल से भी बाहर कर दिया गया था और अब वह अपनी वापसी की तैयारी कर रहे है|

सनराइजर्स की टीम ने रविवार को अपना अभ्यास मैच खेला जिसमे डेविड वार्नर ने शानदार अर्द्धशतक लगाया| वार्नर ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंदों में 65 रन जड़ दिए| वार्नर के साथ मनीष पाण्डेय ने 43 गेंदों में 67 और दीपक हूडा ने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली|

सनराइजर्स ए की टीम ने इस तरह पहली पारी में 212 रन का स्कोर बनाया, वार्नर, पाण्डेय और हूडा की पारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| जवाब में सनराइजर्स बी की टीम ने 11 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया| उनकी तरफ से युसूफ पठान और रिक्की भुई ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली|

डेविड वार्नर शनिवार शाम भारत आये थे जिसके बाद सनराइजर्स की टीम ने उनका वेलकम किया| गौरतलब है की टीम में शामिल होने के बाद भी वार्नर इस बार टीम की कप्तानी करते नजर नहीं आयेंगे लेकिन उनके टीम में शामिल होने से अब हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है| 

 

By Raj Kumar - 18 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE