आईपीएल का आगामी सीजन शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा हुआ हैं, ऐसे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाज डेनियल व्याट ने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम का खुलासा किया है|
इंग्लैंड की महिला टीम ने हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, जहाँ मेजबान टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था| लेकिन उन्होंने टी20 आई सीरीज़ को 3-0 से गंवा दिया था| इंग्लैंड की टीम अब 16 मार्च शनिवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं|
डेनियल व्याट 2014 में उस समय भारत में एक घरेलू नाम बन गई थी, जब उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर और वर्तमान के भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से प्रोपोज़ किया था| उस समय बांग्लादेश में विश्व टी20 चल रहा था| व्याट के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर पूरे भारतीय फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई थी| .
इस तथ्य पर कोई संदेह नहीं है कि इंग्लिश क्रिकेटर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बड़ी फोल्लोवेर और फैन हैं| जिसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर के प्रति अपनी निष्ठा का विस्तार किया हैं| ट्विटर पर एक भारतीय फैन द्वारा यह पूछे जाने पर कि आईपीएल में कौन सी टीम उनकी पसंदीदा टीम हैं, तो इस पर जवाब में व्याट ने आरसीबी के नाम का खुलासा किया| निश्चित ही, यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की वजह से है|
RCB RCB ???? https://t.co/xYKBLsfyii
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 15, 2019