IPL 2019: चोटिल तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी एक बार फिर से आईपीएल में खेलने से चूके

By Pooja Soni - 15 Mar, 2019

कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच साइमन कैटिच ने इस बात की पुष्टि की हैं कि चोट के चलते कोलकाता के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी आईपीएल 2019 के इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे|

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "कमलेश नगरकोटी को बहुत समय से पीठ की समस्या हैं| वह कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं| पिछले साल वह राजस्थान के लिए भी नहीं खेल पाए थे| वह एक बहुत ही रोमांचक संभावना हैं, इसलिए उम्मीद हैं की वह जल्द ही रेहाब से वापसी करेंगे|" 
  
बुधवार को केकेआर ने कमलेश के विकल्‍प के रूप में केरल के गेंदबाज संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है| लेकिन साइमन ने संकेत दिए हैं कि अभी तक इसके लिए बीसीसीआई की कोई पुष्टि नहीं हुई हैं| उन्होंने कहा हैं कि, "प्रतिस्थापन के मामले में, बीसीसीआई से अभी कोई पुष्टि नहीं मिली हैं| संदीप हमारे साथ अभ्यास कर रहे हैं, अभी तक टीम में उनकी पुष्टि नहीं हुई हैं|"
  
इसी तरह कमर में स्‍ट्रेस फ्रेक्‍चर की वजह से शिवम मावी भी इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे| अंडर-19 विश्‍व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के दम पर ही वे पहली बार सुर्खियों में आये थे|  

By Pooja Soni - 15 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE