CWC 2019: फारुख इंजीनियर चाहते हैं कि भारत विश्व कप में हमारे जवानो के लिए पाकिस्तान को दे मात

By Pooja Soni - 21 Feb, 2019

जहाँ एक ओर कुछ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी का कहना हैं कि इस साल के विश्व कप में भारत को पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए, वही 80 वर्षीय फारुख इंजीनियर का कहना हैं कि भारत को आगे बढ़ना चाहिए, खेल खेलना चाहिए और "ओल्ड ट्रैफर्ड पर हमारे जवानो के लिए पाकिस्तानियों को करारी मात देनी चाहिए|"

यह मैच मैनचेस्टर में इंजीनियर के बेस में आयोजित किया जाना है, ये वही शहर हैं, जिसने 1999 में कट्टर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच विश्व कप के खेल की मेजबानी की थी| पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पाकिस्तान के क्रिकेटर प्रधानमंत्री इमरान खान के रवैये से बहुत अधिक नाराज़ हैं|

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहाँ हैं कि, "मैं अपने दोस्त इमरान से बहुत निराश हूँ, जो हमारे बहादुर जवानों के प्रति थोड़ा भी पश्चाताप नहीं दिखा रहा है|" इंजीनियर ने स्पष्ट किया कि वह चाहते है कि खेल आगे बढ़े क्योंकि रद्द करने से 'विश्व कप बाधित होगा ओर इस अद्भुत खेल को नुकसान पहुंचेगा|"  

By Pooja Soni - 21 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE