वीसीए ने विजेता टीम विदर्भ को 3 करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की

By Pooja Soni - 08 Feb, 2019

गुरुवार को विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली अपनी टीम को 3 करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की हैं|

विदर्भ ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को मात देते हुए लगातार दूसरे साल भी खिताबी जीत को अपने नाम कर लिया हैं| 

वीसीए अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दो करोड़ रुपये (इनामी राशि के रूप में) देने कि घोषणा की हैं और हम विजेता टीम को (वीसीए) तीन करोड़ रुपये अतिरिक्त देंगे|"

उन्होंने कहा हैं कि 12 फरवरी से शहर में होने वाले ईरानी ट्रॉफी मैच को ध्यान में रखते हुए वीसीए ने रणजी ट्रॉफी की सफलता के जश्न को ‘स्थगित’ कर दिया हैं| वीसीए प्रमुख का कहना हैं कि, "हम सम्मान समारोह की तारीख निर्धारित करेंगे और इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को इनामी राशि भी दी जाएगी|"

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ खिताबी जीत को दो बार हासिल करने वाली सिर्फ छठी टीम है जो अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही| इससे पहले मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली की टीम भी लगातार दो बार इस ख़िताभी जीत को हासिल कर चुके हैं|  

By Pooja Soni - 08 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE