NZ v IND 2019 : देखिये - क्रुणाल पांड्या ने टिम सेफ़र्ट के खिलाफ फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील की

By Pooja Soni - 06 Feb, 2019

वेलिंगटन में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और कीवी टीम के बल्लेबाज टिम सेफर्ट के बीच गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला|

ये घटना 9वें ओवर की हैं, जब सेफर्ट की वजह से क्रुणाल, केन विलियमसन को आउट करने से चूक गए थे, जिसकी वजह से वह आग-बबूला हो उठे| इस दौरान क्रुणाल इतने ज्यादा भड़क उठे थे कि उन्हें शांत कराने के लिए अंपायर को आगे आना पड़ा| 

न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर में जब विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो क्रुणाल की पहली ही गेंद पर उन्होंने हवा में शॉट खेला और गेंद इतनी हवा में थी, कि क्रुणाल आसानी से उनका ये कैच पकड़ सकते थे| लेकिन उनके रास्ते में टिम के आ जाने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए और क्रुणाल उनसे टकरा गए| 

इतना आसान कैच न ले पाने की वजह से क्रुणाल टिम पर भड़क उठे| जिसके बाद क्रुणाल ने टिम  के खिलाफ फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील भी की, लेकिन अंपायर ने उसे नामंजूर कर दिया| क्रुणाल बहुत ही ज्यादा भड़क उठे और जिसके चलते अंपायर को उन्हें शांत कराना पड़ा|

pic.twitter.com/XU7doFS2jE

— Dhoni Fan (@WastingBalls) February 6, 2019

इस मुकाबले में टिम ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली| न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए इस  पहले T20 मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 220 रनों का लक्ष्य रकह, जिसके जवाब में टीम इंडिया 139  रनो पर ही आल-आउट हो गई|   

By Pooja Soni - 06 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE