वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराने का दिया सुझाव

By Pooja Soni - 06 Feb, 2019

बुधवार यानी कि 6 फरवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनैशनल सीरीज का आगाज हो गया हैं|

टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना ही इस सीरीज में खेलने के लिए उतरी हैं| ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि नंबर तीन पर टीम इंडिया के लिए कौन बल्लेबाजी करेगा| टीम पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस स्थान के लिए दिनेश कार्तिक को मौका देने का सुझाव दिया हैं| साथ ही उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ अंतिम और फाइनल वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की हैं| 

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लक्ष्मण ने पांचवें और अंतिम वनडे में रोहित शर्मा के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का भी समर्थन किया और कहा हैं कि, "सीरीज जीतने के बावजूद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को परखने का फैसला किया जो कि बहुत ही अच्छी बात है| हेमिल्टन की तरह भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम यहाँ भी पूरी तरह से असफल रहा, लेकिन इस बार भारतीय मध्यक्रम ने चुनौती को स्वीकार करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया|"

 लक्ष्मण ने लिखा हैं कि, "मुझे लगता हैं कि कोहली की अनुपस्तिथि में दिनेश कार्तिक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाना चाहिए|"

लक्ष्मण ने लिखा हैं कि, "अब कार्तिक, रिषभ पंत और क्रुणाल पांड्या को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी दी जानी चाहिए| मौजूदा समय में रिषभ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्रुणाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था| पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था| पंत और क्रुणाल व हार्दिक में पारी के अंत में बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता हैं| भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह बहुत ही अच्छी बात है|"

लक्ष्मण ने इस मुकाबले में 90 रनों की पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू की भी तारीफ की और कहा कि, "रायुडू ने अपने पिछले मैच से सबक लेते हुए अपने खेल में बहुत अच्छा बदलाव किया| उन्होंने इस बार जल्दबाजी नहीं दिखायी और अपना समय लेते हुए धैर्य रखते हुए बल्लेबाजी की|" 

इसके अलावा लक्ष्मण ने विजय शंकर की तकनीक की और पारी के अंत में हार्दिक पांड्या की तूफानी  बल्लेबाजी की भी सराहना करते हुए कहा कि, "विजय ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी पहली पारी में उत्कृष्ट तकनीक और महान चरित्र का प्रदर्शन किया और रायुडू के साथ उनकी साझेदारी ने बहुमुखी केदार और शानदार हार्दिक पांड्या से कुछ शानदार और आतिशबाजी पारी देखने के लिए आधार निर्धारित किया, जिन्होंने शानदार बॉल-स्ट्राइकिंग के साथ प्रदर्शन किया|"

By Pooja Soni - 06 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE