CWC 2019 : हरभजन सिंह के अनुसार विश्व कप 2019 के लिए इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को मौका दिया जाये

By Pooja Soni - 06 Feb, 2019

भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने जोर देते हुए कहा हैं कि आगामी विश्व कप 2019 के लिए युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को टीम में शामिल किया जाना चाहिए, जिसका आगाज 30 मई से इंग्लैंड में होने वाला हैं|

हरभजन ने ये भी कहा हैं कि न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ T20 सीरीज में  युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिलेगा और इसी के साथ वे मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यी टीम में अपनी जगह भी पक्की कर सकते हैं| 
 
साथ ही भज्जी ने ये भी सलाह दी हैं कि कप्तान विराट कोहली की अनुपस्तिथि में पंत को नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए| इंडिया टुडे से बात करते हुए भज्जी ने कहा हैं कि, "मैं पंत को शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए देखना चाहूँगा| वह उन लोगो में से हैं, जिसे ये मौका मिलता हैं, तो वह आपके लिए बहुत सारे रन बना सकता हैं| विराट कोहली के न होने पर वह (पंत) नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं| अगर वह पहले छह ओवर में बल्लेबाज़ी करते हैं तो मुझे लगता हैं कि वह गेंदबाज़ी आक्रमण को काफी नुकसान पहुँचा सकता हैं|"
 
भारतीय ऑफ-स्पिनर ने कहा हैं कि, "मुझे लगता हैं कि वह उन लोगो में से हैं, जिसे विश्व कप के लिए टीम में होना चाहिए| वह अपने दिन पर मैच विजेता है| मुझे लगता है, कि भारत को विश्व कप में किसी समय भी उसकी सेवाओं की आवश्यकता होगी| विराट के यहाँ न होने पर वह नंबर 3 बल्लेबाजी कर सकते है| शानदार प्रदर्शन करने के लिए उनके पास यह शानदार मौका है|"

By Pooja Soni - 06 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE