भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन का न्यूजीलैंड में मैदान पर हुआ निधन

By Pooja Soni - 04 Feb, 2019

भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन की न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट मैच खेलने के दौरान मौत हो गई|

शनिवार को 33 वर्षीय हरीश डुनेडिन में ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब की तरफ से मैच खेल रहे थे| मैच में 2 ओवर की गेंदबाज़ी करने के बाद गंगाधरन ने कहा था कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी|जिसके बाद जल्दबाज़ी में उन्हें चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराई गई लेकिन इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका|

सनीवेल स्पोर्ट सेंटर मैदान पर 2 ओवर की गेंदबाज़ी करने के बाद गंगाधरन ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी| जिसके बाद बीच मैदान पर ही लेट गए थे| उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें उठाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाए| लेकिन इन सब के बावजूद गंगाधरन को नहीं बचाया जा सका| हरीश डुनेडिन में अपनी पत्नी निशा हरीश और तीन साल की बटी गौरी के साथ रहते थे|

हरीश की अकस्मात मृत्यु पर क्लब के प्रेसीडेंट जॉन मुले ने अपना दुख जाहिर किया है| उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा था कि "मैं ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के सदस्य हरीश गंगाधरन की मृत्यु से हैरान हूँ| वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों ने कहा है कि गंगाधरन पूरी तरह से फिट थे और वह अपनी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी भी करते थे|"

उनके साथियों ने बताया हैं कि गंगाधरन शानदार ऑलराउंडर थे| गंगाधरन ने ग्रीन आइसलैंड के लिए 6 सीजन भी खेले थे| केरल के कोच्चि से नाता रखने वाले हरीश पांच साल पहले ही अपनी पत्नी के साथ न्यूजीलैंड आ गए थे| खबरों के अनुसार गंगाधरन के पार्थिव शरीर को सोमवार या मंगलवार तक भारत पहुंचाया जाएगा|

By Pooja Soni - 04 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE