वसीम अकरम ने पकिस्तान में T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का किया स्वागत

By Pooja Soni - 31 Jan, 2019

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया, जो पकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए कराची पहुँच चुके हैं, जिसकी शुरुआत गुरुवार से होगी|

ज़िम्बाब्वे के बाद वेस्टइंडीज ऐसी दूसरी अन्तर्राष्टीय टीम हैं, जिन्होंने आतंकवादी हमले के बाद पकिस्तान का दौरा किया हैं, जिसके बाद बहुत सी टीमों ने पकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था|

वसीम ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया हैं| साल 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था, जब वह गद्दाफी स्टेडियम से वापस अपने होटल के लिए लोट रहे थे|

इस दौरान कप्तान महेला जयवर्दने, कुमार संगक्कारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा और थरंगा परवितरना चोटिल हो गए थे| इसके अलावा 6 सुरक्षा अधिकारियो और दो असैनिक कर्मियों की मौत हो गई थी|
 

Windies women team arrives in Karachi for the T20Is series.
More on #PAKWvsWIW series ➡️ https://t.co/fcEgEInniX pic.twitter.com/IxHqZXEnlH

— PCB Official (@TheRealPCB) January 30, 2019
By Pooja Soni - 31 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE