रणजी ट्रॉफी २०१८-१९ में मुंबई के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एमसीए ने बुलाई पूर्व कप्तानों की बैठक

By Pooja Soni - 29 Jan, 2019

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में मुंबई टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति ने मंगलवार को बैठक बुलायी गई, जिसमें कई पूर्व कप्तानों को आमंत्रित किया गया|

इस बैठक में अगले सत्र के लिये योजना तैयार करने के उद्देश्य से चर्चा की गई| मुंबई 41 बार रणजी चैंपियन रह चुकी है, लेकिन इस बार वे नॉकआउट चरण में भी जगह बनाने में असफल रही|

जिसके बाद एमसीए के अधिकारियों तथा क्रिकेट सुधार समिति के सदस्य राजू कुलकर्णी, किरण मोकाशी और साहिल कुकरेजा ने सीनियर खिलाड़ियों जैसे सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाढ, अखिल हेरवादकर और कोच विनायक सावंत से बात की|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एमसीए सूत्रों ने बताया कि, "मुंबई टीम के वर्तमान कोच और कप्तान से बात करने के बाद हम स्कूल,कुब क्रिकेट और कैसे एमसीए अकादमी के कार्यक्रम करने हैं, के विभिन्न पहलू पर विचार करेंगे| कुछ मुख्य बिन्दुओ पर ध्यान देने के बाद हम 6-7 पूर्व कप्तानों से मुंबई में बैठक में इस पर चर्चा करेंगे| साथ ही वर्तमान कच्छ और कप्तान भी इसमें शामिल होंगे|"

साथ ही  यह भी पता चला है कि जिन पूर्व कप्तानों के बैठक में भाग लेने की संभावना है, उनमें मिलिंद रेगे, संजय मांजरेकर और समीर दिघे शामिल हैं|

By Pooja Soni - 29 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE