वीरेंद्र सहवाग ने फैन के सवाल के जवाब में उड़ाया खुद का ही मज़ाक

By Pooja Soni - 22 Jan, 2019

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भारत के शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार हैं| 

अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने सम्मोहित करने वाली बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का खूब मनोरंजन किया हैं और क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फैंस का मनोरंजन करने का ये ट्रेंड जारी रखा हुआ हैं| सहवाग ने एक बार फिर से अपने फैन के एक ट्वीट का बहुत ही मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया हैं, जिसके चलते उन्होंने खुद का ही मज़ाक बना दिया|

सहवाग, जिन्होंने अपने खेल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को खूब परेशान किया, कभी भी पिच के बाहर अपनी राय देने से घबराये नहीं| प्रीमियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कुछ साल पहले भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान एक प्रशिक्षण सत्र में उन्हें चारों ओर से स्मैक कर दिया था और कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहाँ गेंदबाजी करेगा, सहवाग हर डिलीवरी के बाद बस आगे ही बढ़ेगा|

एक चैट शो में जब अश्विन से स्पिनरों के बीच सहवाग के प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि, "वीरू (सहवाग) ने कहा, 'आप जानते हैं कि, मुझे नहीं लगता कि ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं| वे मुझे बिल्कुल परेशान नहीं करते हैं| मुझे सिर्फ यह आसान लगता है कि मैं उन्हें चकमा दे देता हूँ|' मैंने कहा, 'सर आप मुझे काट रहे हैं|' तो उन्होंने कहा कि, 'हां, मैंने ऑफ स्पिनरों को ऑफ साइड में स्पिन के खिलाफ परेशान किया हैं और बाएं हाथ के स्पिनरों के लिए, मैं लेग साइड में स्पिन के खिलाफ हिट करूंगा|" 

हाल ही में ट्विटर पर पूर्व सलामी बल्लेबाज़ के प्रशंसकों में से एक ने उनसे ऑफ स्पिनरों पर अपने सिद्धांत के बारे में सवाल किया था कि वह खुद कैसे थे| उन्होंने लिखा था कि, "सर जी, आप बोलते थे कि आप स्पिन गेंदबाज़ को गेंदबाज़ नहीं मानते थे|आप खुद स्पिन बोलिंग करते थे|" जिसके बाद सहवाग ने तुरंत ही अपने विचित्र अंदाज़ में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, "मैंने खुद को कभी गेंदबाज नहीं माना|"

Apne aap ko bilkul bowler nahi maanta tha, Anand https://t.co/x2vysBhMiQ

— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 22, 2019
By Pooja Soni - 22 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE