आनंद महिंद्रा ने एमएस धोनी को दिया ये सर्वश्रेष्ठ कॉम्पलिमेंट

By Pooja Soni - 19 Jan, 2019

भारत तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देते हुए एक बार फिर से इतिहास रच दिया हैं और राष्ट्र में खुशी की लहर चल रही हैं|

इसके पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था और 18 जनवरी को विराट कोहली ने देशवासियों को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया| अनुभवी एमएस धोनी के एक और क्लासिक प्रदर्शन की बदौलत, जहाँ उन्होंने सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक बनाया, भारत ने मेलबर्न में निर्णायक और अंतिम मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती|

जिसके बाद दुनिया भर से न सिर्फ टीम इंडिया को बल्कि धोनी को भी ढेरो बधाई संदेश मिल रहे हैं, जो सिडनी में सीरीज के पहले मैच में 51 रनो की पारी खेलने से पहले तक खराब बल्लेबाजी फॉर्म में थे| हालांकि, उनकी ये पारी प्रशंसकों को समझाने में बहुत धीमी साबित हुई और भारत के पूर्व कप्तान को इस दावे को स्पष्ट करने के लिए दो और शानदार पारियो क उत्पादन करना पड़ा, कि वह अभी भी अपने शानदार करियर की आखिरी अवस्था में एक फिनिशर हो सकते हैं|

इस बीच मुंबई में स्थित एक व्यापार समूह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में भारत की यादगार जीत पर अपनी ख़ुशी को छुपा नहीं सके| एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा हैं कि वर्तमान भारतीय टीम ने इस विश्वास को तोड़ दिया कि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पतागति कर रहा है, जब भी भारत उनकी खोह में खेलता है| इसके अलावा उन्होंने धोनी को सर्वश्रेष्ठ, अरोधनीय और खेल उपयोगिता वाहक बताया हैं| जिसके बाद महिंद्रा के ट्वीट पर एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धोनी एक बहु प्रायोजक वाहक भी हैं|

This Indian Team has truly banished the belief that the guys from Down Under always get on Top of us...Thank you #MenInBlue from a grateful nation... And @msdhoni you are the ultimate, unstoppable ‘Sport Utility Vehicle!’ https://t.co/024VZF4DIB

— anand mahindra (@anandmahindra) January 18, 2019

He is also a 'Multi Purpose Vehicle'.

— Ashok Jaswal ???????? (@ashok_jaswal) January 18, 2019
By Pooja Soni - 19 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE