जानिए शिखर धवन के प्रसिद्ध 'थाई-फाइव' जश्न के पीछे की प्रेरणा के बारे में

By Pooja Soni - 15 Jan, 2019

अब तक भारत में हर क्रिकेट फैन भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अनूठे जश्न मानने के तरीके से बखूबी अवगत हो गए हैं| 

शिखर धवन के थाई-फाइ जश्न ने भारतीय घरों में और छोटे बच्चों के बीच बहुत लोकप्रियता हासिल की है| बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में अपने अद्भुत जश्न की प्रेरणा के बारे में खुलासा किया|

ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए एक साक्षात्कार में धवन ने बताया हैं कि थाई-फाइ जश्न मानाने की प्रेरणा उन्हें कबड्डी देखने के बाद ही मिली| उन्होंने कहा कि वह भारतीय कबड्डी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और साथ ही बताया कि वह मर्दाना जश्न से मोहित हैं|

शिखर धवन इस समय अपना अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं| 12 जनवरी से शुरू हुई इस सीरीज के पहले मैच में धवन डक पर ही आउट हो गए थे और साथ ही धवन के लिए यह पहला मौका था जब वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शून्य पर आउट हुए थे|

By Pooja Soni - 15 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE