AUS v IND 2018-19 : एडिलेड वनडे में केदार जाधव को टीम में नहीं लिए जाने पर फैंस हुए आगबबूला

By Pooja Soni - 15 Jan, 2019

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गवा चुकी हैं, जिसके बाद वे एडिलेड ओवल में वे सीरीज का दूसरा मैच खेल रहे हैं|

सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के शीर्ष तीन खिलाड़ी रन-चेस के दौरान बुरी तरह विफल रहे और रोहित शर्मा के अलावा और कोई खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान देने में असफल रहा| यहाँ तक की जब पहली पारी में विकेट नहीं गिर रहे थे, तो वे केदार जाधव जैसे अंशकालिक गेंदबाज से भी चूक गए| हालाँकि अम्बाती रायुडू ने कुछ ओवरों में गेंदबाज़ी की थी, लेकिन अब उन्होंने कार्यवाही पर संदेश करने की जानकारी दी हैं|

बहुत से लोगो का मानना था कि जाधव को एडिलेड मैच में खिलाया जायेगा| न सिर्फ उनकी धीमी गेंदबाजी के लिए, बल्कि महाराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने अपनी अनकही क्षमताओं के साथ बल्लेबाजी लाइन-उप को स्थिरता प्रदान करते हैं| लेकिन विराट कोहली ने उन्हें इस खेल के लिए भी बेंच पर ही बनाये रखा, यहाँ तक ​​कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बावजूद|

मेहमान टीम ने मोहम्मद सिराज को इसकी जिम्मेदारी सौंपी, जिन्हे खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया हैं| सिडनी में दिनेश कार्तिक के असफल होने के बाद जाधव के लिए टीम में जगह  बनाने की उम्मीद थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया| कार्तिक, रिषभ  पंत के साथ अपने स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनमें से केवल एक ही विश्व कप टीम में जगह बना पाएगा|

यदि वह एडिलेड में फिर से प्रभाव बनाने में विफल रहते है, तो जाधव इस परिदृश्य में आ सकते है क्योंकि वह कुछ मूल्यवान ओवर भी दे सकते हैं| इसके अलावा, वह डैथ ओवरों में भी आगे की ओर बढ़ सकते है और अपने शॉट्स को अंजाम देने में एक चतुर खिलाड़ी भी है|

जबकि कार्तिक अपने रास्ते में आने वाले अवसरों के हकदार हैं| यह जानने के बाद कि जाधव को एक बार फिर से बेच पर ही बैठाया गया हैं, ट्विटर पर लोग आग-बबूला हो गए और उन्होंने महसूस किया कि एडिलेड की सपाट पिच पर टीम इंडिया उन्हें याद करेगी|
 

Why not #KedarJadhav in place of these #mohammad and #khaleel.
Kedar Jadhav will give us an allrounder we need.
Indvsaus

— Shaba (@Shaba_____) January 15, 2019

Who selected @imVkohli @RaviShastriOfc to select the playing XI? Where's your 6th bowler Kedar Jadhav?#AUSvIND

— Name cannot be blank (@bluntonomics) January 15, 2019

No Kedar Jadhav in #2ndODI too! Team management talks of Kuldip Yadav being in Indian mix for World Cup but that's not possible once Pandya returns to XI. Play allrounder Jadhav in place of Dinesh Karthik. Both Jadhav, Karthik will be 34 when World Cup starts.#AusvIndia #BCCI

— Rajeev Sharma (@kishkindha) January 15, 2019

Kedar Jadhav is competing for his spot with Rayudu and DK. Throw in Gill to the mix and it is interesting.

— Aravind (@netcitizen) January 15, 2019

@BCCI Wrong selection again. There's no point selecting Mohd. Siraj(Khaleel is better than him). Should have dropped Kartik n picked Kedar Jadhav.

— ????️Shiv Raju Pandit রাজু পন্ডিত???????? (@Rajuuuuu) January 15, 2019

Kedar Jadhav must be cursing his luck. Siraj with a bad economy in T20, was preferred over him and proving costly now. Jadhav could have been helpful with the bat too ???? #StrangeDecisions #AUSvIND

— Dharmesh (@dharmubaba) January 15, 2019

What is the reason behind Kedar Jadhav's exclusion from playing XI? #AUSvIND

— Abhishek Agarwal (@abhishek2526) January 15, 2019

This is where you need Kedar Jadhav.Can complete the overs if a Siraj or Khaleel has a bad day,(mostly they are having one ????).#AUSvIND

— Udit (@udit_buch) January 15, 2019

You know how you have a hunch for some players who you think should be in the playing eleven, I have this for Kedar Jadhav in ODIs. #INDvAUS

— Rajesh Choudhary (@rajeshspeaks) January 15, 2019

Why kedar jadhav is not in playing eleven??#haveyoursay@IamNicck

— Pursharth Garg (@iampursharthgrg) January 15, 2019

#IndvsAus poor selection by India yet again. Should have played kedar jadhav

— Arjun Jhawar ???????????????? (@arjunjhawar) January 15, 2019
By Pooja Soni - 15 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE